
Guru Nanak Girls college, Santpura, Yamuna Nagar

Guru Nanak Girls college, Santpura, Yamuna Nagar

Syon College, Abhor, Punjab

Guru Nank Dev University College, Jalandhar

S. D. college, Hoshiarpur

Career point University, Hamirpur, Himachal Pradesh


Centre for Distance and Online Education (CDOE), Kurukshetra University, Kurukshetra, Haryana on March 6-7, 2025 on the theme- “Convergence of Regular, Online and ODL and Technology Integration in Higher Education”.

Centre for Distance and Online Education (CDOE), Kurukshetra University, Kurukshetra, Haryana on March 6-7, 2025 on the theme- “Convergence of Regular, Online and ODL and Technology Integration in Higher Education”.

जालंधर, 01 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में अर्थशास्त्र के पीजी विभाग द्वारा आईसीएसएसआर नॉर्थ वेस्टर्न रीजनल सेंटर के सहयोग से विकसित भारत @2047 अचीविंग सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल्स पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने मुख्य मेहमान श्री बाई.के. सूद तथा रिसोर्स पर्सन प्रो. शिव कुमार (प्रिंसिपल साइंटिस्ट एंड हेड, डिवीजन ऑफ मार्किट्स एंड ट्रेड–आईसीएआर–नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च) (एनआईएपी) नई दिल्ली, प्रो. नवनीत कौर अरोड़ा, यूआईएचएस पंजाच विश्वविद्यालय चंडीगढ़, प्रो. सुरेन्द्र मोर, सीनियर प्रो. बीपीएस महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा, प्रो. गुरजीत कौर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, जम्मू एंड कश्मीर, प्रो. स्वाति मेहता जीएनडीयू अमृतसर, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, प्रिंसिपल डायरेक्टर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हैंड टूल्स जालंधर, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, सुश्री मनीषा, सीनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर एनएसओ (एफओडी), रीजनल ऑफिस जालंधर को प्लांटर भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। कालेज ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु कई कदम उठाए हैं। सौर ऊर्जा द्वारा बिजलो प्रयोग व वर्षा जल संचयन किया जाता है। कालेज में पेपर रिसाइक्लिंग द्वारा पेपर को फाइल व फोल्डर में चदल कर रोयूज किया जाता है। उन्होंने बताया कि कालेज में फॉइल पेपर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाकर कपड़े के नैपकिन का प्रयोग करने की पहल भी की गई है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग कर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ. शालू बत्तरा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा और सेमिनार कोआर्डिनेटर ने मुख्य मेहमान व आए हुए सभी रिसोर्स पर्सन का संक्षिप्त परिचय देते हुए सेमिनार के विषय पर बात की। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य नवाचार, आर्थिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यातिथि श्री वाई. के. सूद ने कहा कि हर विकास अपने–आप से ही शुरू होता है। जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं, हमें अपने समाज की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें देश के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए और देश के प्रति जो हमारे कर्तव्य है, उन्हें निभाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयत्नशील रहने की भी प्रेरणा दी।
Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya,, Jalandhar

Department of Sociology, in collaboration with the Indian Council of Social Science Research (ICSSR), organized a two-day National Seminar on April 2nd and 3rd. The seminar, themed “Women and Environment Issues and Perspectives,” was led by Prof. Upasna Joshi, Honorary Director of ICSSR-NWRC, and Prof. Rani Mehta from the Department of Sociology at Panjab University. Experts and scholars from India and abroad presented their research, with distinguished delegates including Prof. Y.P. Verma, Registrar of Panjab University, and Ms. Gurpreet Kaur Deo, Spl. DGP of Punjab Police, in attendance. Sessions covered
Women and Environment : issues and Perspectives” was organized by Department of Sociology, Panjab University in collaboration with ICSSR NWRC on April 02 – 03, 2024.
( CITY AIR NEWS, Online Channel)

Malwa Central College of education for Women, Ludhiana

Kenway College of Education, Abohar

Guru Nanak College, Killianwali , Sri Muktsar Sahib, Punjab.

ICSSR North Western Regional Centre, Chandigarh Training Programme on “ Research Methodology in Social Sciences for Research Scholars/ Faculty Members

D.A.V College, Chandigarh INDIA NEWS CALLING, March 07, 2025

Sri Guru Hari Singh College, Sri Jiwan nagar, Sirsa, Haryana
